हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. ने एक रिवायत में बयान फरमाया है कि अल्लाह ताला हज़रत फातिमा स.ल.की अज़मत की पहचान कर रहा है।
इस रिवायत को "अलआमाली तूसी" पुस्तक से लिया गया है। इस रिवायत का पाठ इस प्रकार है:
:قال رسول اللہ صلى الله عليه وآله
إِنَّما سُمِّيَتِ ابْنَتِي فاطِمَةُ لِأَنَّ اللّهَ عَزَّوَجَلَّ فَطَمَها وَفَطَمَ مَنْ أَحَبَّهَا مِنَ النَّارِ.
हज़रत रसूल आल्लाह ने फ़रमाया:
"फ़ातिमा" का नाम "फ़ातिमा" इसलिए रखा गया क्योंकि अल्लाह तआला ने हज़रत फ़ातिमा (स) के प्रेमियों को नर्क की आग से मुक्त कर दिया था।
अलआमाली तूसी, पेंज 300