Print this page

इमाम अली नक़ी अलैहिस्सलाम और *वकालत की शुरूआत*

Rate this item
(0 votes)
इमाम अली नक़ी अलैहिस्सलाम और *वकालत की शुरूआत*

इमाम अली नक़ी अलैहिस्सलाम की इमामत के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब आप के लिए अपने शीओं से मुलाक़ात करना बहुत कठिन हो गया था, इसीलिए आप ने उनकी समस्याओं को हल करने और उनकी ज़रूरतों को पूरा करने और उनको सवालों का जवाब देने के लिए वकालत का रास्ता चुना, यानी आप के बिल्कुल क़रीबी लोग अपनी वेशभूषा बदलकर लोगों से मिलते और उनकी समस्याओं, ज़रूरतों और सवालों को उनसे लेकर इमाम अलैहिस्सलाम तक पहुंचाते और फिर इमाम से जवाब लेकर शीओं तक पहुंचाते, इमाम अली नक़ी अलैहिस्सलाम अपने इस काम से वकालत के मामले को शीओं के दिमाग़ में डालना चाहते थे ताकि आने वाले समय में जब इमाम महदी अलैहिस्सलाम ग़ैबत में रहकर लोगों की समस्याओं, सवालों और ज़रूरतों को अपने वकीलों (नाएब) द्वारा हल करें तो लोगों के लिए कोई नई चीज़ न हो।

? *अल्लाह हुम्मा अज्जिल ले वलियेकल फ़रज...*

Read 3 times