Print this page

आज़रबाइजान की जनता से संबंध, पड़ोस और मित्रता से अधिक गहरे, वरिष्ठ नेता

Rate this item
(0 votes)
आज़रबाइजान की जनता से संबंध, पड़ोस और मित्रता से अधिक गहरे, वरिष्ठ नेता

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने तेहरान की यात्रा पर आए आज़रबाइजान के राष्ट्रपति से भेंट की।

वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई ने मंगलवार की शाम होने वाली इस भेंट में दोनों देशों के मध्य मौजूद समानाओं और अच्छ संबघों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस्लामी शिक्षाओं के प्रचार और धार्मिक आस्थाओं के सम्मान से खतरों के मुकाबले में जनता का समर्थन और जनता में लोकप्रियता प्राप्त होगी।

वरिष्ठ नेता ने कहा कि आज़रबाइजान की जनता के बारे में ईरान का दृष्टिकोण, भाई चारे के दायरे में है और यह संबंध पड़ोस और मित्रता से अधिक है।

वरिष्ठ नेता ने कहा कि आज़रबाइजान की जनता की सुरक्षा, शांति और सुविधा ईरान के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है और दोनों देशों की जनता के मध्य हार्दिक संबंध के दृष्टिगत दोनों देशों के मध्य आर्थिक लेन देन और सहयोग बढ़ाया जाना चाहिए।

वरिष्ठ नेता ने तकफीरी गुटों से मुक़ाबले की राह, इस्लामी गतिविधियों में तेज़ी बताया और कहा कि आज़रबाइजान धार्मिक दृष्टि से प्राचीन इतिहास रखता है और इस क्षेत्र से कई बड़े इस्लामी धर्मगुुुरुओं का संबंध रहा है और इस देश की जनता भी सचेत है उनकी धार्मिक गतिविधियों का सरकार की ओर से समर्थन, उनके दिल में जगह बनाने का सब से अच्छा उपाय है।

Read 1257 times