Print this page

65 हज़ार फ़िलिस्तीनियों ने मस्जिदुल अक़सा में पढ़ी जुमे की नमाज़

Rate this item
(0 votes)
65 हज़ार फ़िलिस्तीनियों ने मस्जिदुल अक़सा में पढ़ी जुमे की नमाज़

इस्राईल की ओर से उत्तन्न की जाने वाली विभिन्न प्रकार की बाधाओं के बावजूद हज़ारों फ़िलिस्तीनियों ने शुक्रवार को मस्जिदुल अक़सा में जुमे की नमाज़ अदा की।

65 हज़ार फ़िलिस्तीनियों का मस्जिदुल अक़सा में एकत्रित होना इस लिए महत्व रखता है कि पिछले कई सप्ताहों से ज़ायोनी सैनिक, फ़िलिस्तीनी नमाज़ियों को मस्जिद में जाने से रोक रहे हैं। इसके अतिरिक्त वे 50 वर्ष के कम आयु के फ़िलिस्तीनियों को मस्जिदुल अक़सा जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।

जुमे की नमाज़ में मस्जिदुल अक़सा के इमाम ने ज़ायोनियों की ओर इस्लामी संस्कृति को समाप्त करने के लिए किये जाने वाले प्रयासों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इसका मुक़ाबला करने के लिए हमें एकजुट होना होगा।

Read 1411 times