Print this page

सेना दिवस पर प्रक्षेपास्त्रिक रक्षा प्रणाली एस-300 का प्रदर्शन

Rate this item
(0 votes)
सेना दिवस पर प्रक्षेपास्त्रिक रक्षा प्रणाली एस-300 का प्रदर्शन

ईरान के सेन दिवस के अवसर पर रविवार को प्रक्षेपास्त्रिक रक्षा प्रणाली एस-300 का प्रदर्शन किया गया।

प्रक्षेपास्त्रिक रक्षा प्रणाली एस-300 एक प्रतिरक्षा प्रणाली है। इसके माध्मय से विमानों और मिज़ाइलों को लक्ष्य बनाया जा सकता है।

ईरान पर लगे पश्चिम के प्रतिबंधों के हटने के बाद रूस ने प्रक्षेपास्त्रिक रक्षा प्रणाली एस-300 को ईरान को देने का निर्णय किया जो इस समय ईरान के पास है।

ज्ञात रहे कि प्रेक्षपास्त्रिक रक्षा प्रणाली एस-300 के ईरान के पास आने के बाद पहली बार इसको सार्वजनिक ढंग से पेश किया गया है।

Read 1284 times