Print this page

भारत के बैलेस्टिक मीज़ाइल के परीक्षण से पाकिस्तान चिंतित

Rate this item
(0 votes)
भारत के बैलेस्टिक मीज़ाइल के परीक्षण से पाकिस्तान चिंतित

पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत की ओर से पनडुब्बी परमाणु वाॅर हेड्स ले जाने वाले बैलेस्टिक मीज़ाइल के परीक्षण पर चिंता व्यक्त की है।

तसनीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद नफ़ीस ज़करिया ने इस संबंध में कहा किा इस मीज़ाइल परीक्षण से दोनों देशों के मध्यय परमाणु हथियारों की होड़ तेज़ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को द्विपक्षीय समझौते के अनुसार पाकिस्तान को मीज़ाइल परीक्षण से अवगत करना चाहिए था किन्तु उसने एेसा नहीं किया।

उन्होंने भारत के साथ शांति वार्ता की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस्लामाबाद, नई दिल्ली के साथ वार्ता के लिए तैयार है किन्तु उसे कश्मीर में मानवाधिकार के उल्लंघन पर चिंता है।

ज्ञात रहे कि भारत की नौेसना ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने पनडुब्बी से फ़ायर किए जाने वाले बैलेस्टिक मीज़ाइल का सफल परीक्षण किया है, यह मीज़ाइल परमाणु वाॅर हेड्स ले जाने में सक्षम है।

Read 1094 times