Print this page

ईरान के कच्चे तेल की एशिया की मंडी में बढ़ी मांग

Rate this item
(0 votes)
ईरान के कच्चे तेल की एशिया की मंडी में बढ़ी मांग

एशिया की मंडी में ईरान के कच्चे तेल की मांग 50 प्रतिशत बढ़ी है। मार्च 2016 की पिछले साल इसी महीने से तुलना करने के बाद यह वास्तविकता सामने आयी है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने मार्च 2016 में चीन, भारत, जापान और दक्षिण कोरिया को अवसतन 15 लाख 60000 बैरल प्रतिदिन निर्यात किया है जबकि पिछले साल मार्च में यह मात्रा लगभग 10 लाख 4000 बैरल प्रतिदिन थी।

मार्च 2016 में ईरान ने भारत को अवसतन हर दिन 5 लाख 6000 बैरल कच्चे तेल का निर्यात किया है जो पिछले पांच साल की तुलना में सबसे ज़्यादा है।

ईरान ने दक्षिण कोरिया को मार्च 2016 में हर दिन अवसतन 2 लाख 64000 बैरल तेल निर्यात किया है जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में दक्षिण कोरिया द्वारा तेल के आयात में लगभग 95 फ़ीसद वृद्धि को दर्शाती है।

Read 1347 times