Print this page

मस्जिदुल अक़्सा में इस्राईली सैनिक तैनात

Rate this item
(0 votes)
मस्जिदुल अक़्सा में इस्राईली सैनिक तैनात

इस्राईल ने अभूतपूर्व क़दम उठाते हुए मस्जिदुल अक़्सा में ज़ायोनी सैनिकों को तैनात किया है।

मस्जिदुल अक़्सा में इस्राईली सैनिकों की तैनाती पर प्रतिक्रिया जताते हुए बैतुल मुक़द्दस की इस्लामी वक़्फ़ संस्था ने चेतावनी दी है कि इस क़दम की और उसके नतीजे की पूरी ज़िम्मेदारी इस्राईली सरकार की होगी।

फ़िलिस्तीनी संस्था ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस्राईली सैनिकों ने मस्जिद के 4 चौकीदारों को गिरफ़्तार कर लिया है और उनके निर्वासन का आदेश जारी किया है।

रमज़ान के महीने में ज़ायोनी शासन ने मुसलमानों के मस्जिदुल अक़्सा में प्रवेश को बहुत सीमित कर दिया है।  

 

Read 1403 times