Print this page

चाबहार बंदरगाह शांति व सुरक्षा में मज़बूती का कारण बनेगीः चीन

Rate this item
(0 votes)
चाबहार बंदरगाह शांति व सुरक्षा में मज़बूती का कारण बनेगीः चीन

चीन ने ईरान के चाबहार बंदरगाह के पहले भाग के उद्घाटन का स्वागत किया है और उसे क्षेत्र में शांति व सुरक्षा में मज़बूती का कारण बताया है।

समाचार एजेन्सी मेहर की रिपोर्ट के अनुसार चीन की विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता गेन्ग शोवांग ने बल देकर कहा कि बीजींग क्षेत्रीय देशों के मध्य मित्रतापूर्ण संबंधों में विस्तार और द्विपक्षीय रचनात्मक सहकारिता का स्वागत करता है।

साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान के चाबहार बंदरगाह सहित क्षेत्रीय सहकारिता में वृद्धि क्षेत्र की शांति व सुरक्षा में वृद्धि का कारण बन सकती है।

चाबहार बंदरगाह के पहले भाग का उद्घाटन रविवार को राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी की उपस्थिति में हुआ। उस समय भारत, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और कतर सहित विश्व के 17 देशों के अधिकारी मौजूद थे।

ज्ञात रहे कि स्ट्रैटेजिक महत्व और केन्द्रीय एशिया के देशों की मुक्त जेल क्षेत्रों तक निकट पहुंच के कारण चाबहार बंदरगाह काफी महत्वपूर्ण है।

Read 1264 times