Print this page

ईरानी अपने ख़ून की अंतिम बूंद तक क्रान्ति का साथ देंगे, आयतुल्लाह ख़ातमी

Rate this item
(0 votes)
ईरानी अपने ख़ून की अंतिम बूंद तक क्रान्ति का साथ देंगे, आयतुल्लाह ख़ातमी

आयतुल्लाह ख़ातमी तेहरान में जुमे की नमाज़ का विशेष भाषण देते हुए

तेहरान के जुमे के इमाम ने स्वतंत्रता प्रभात के अवसर पर इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह को इस्लामी क्रान्ति की पहचान बताया।

तेहरान की जुमे की नमाज़ आयतुल्लाह सय्यद अहमद ख़ातमी की इमामत में पढ़ी गयी।

उन्होंने जुमे की नमाज़ के विशेष भाषण में कहा कि भव्य इस्लामी क्रान्ति का वजूद इमाम ख़ुमैनी के निर्देशों पर पालन से ही बाक़ी रहेगा।

उन्होंने इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई को इमाम ख़ुमैनी का योग्य उत्तराधिकारी बताते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता इमाम ख़मैनी के मार्ग पर चल रहे हैं।

आयतुल्लाह ख़ातमी ने इस्लामी क्रान्ति को इस्लामी जगत और ख़ास तौर पर ईरानी राष्ट्र के लिए ईश्वर की बड़ी नेमत बताते हुए कहा, "इस्लामी क्रान्ति ने स्वाधीनता, अपने भविष्य के निर्धारण के लिए राष्ट्र की स्वाधीनता, सुरक्षा और आत्मविश्वास का उपहार दिया।"

तेहरान के जुमे के इमाम ने इस बात पर बल देते हुए कि महान ईरानी राष्ट्र 22 बहमन की रैली में विगत की तरह भव्य उपस्थिति दर्ज कराएगा, कहा कि ईरानी अपने ख़ून के अंतिम क़तरे तक क्रान्ति का साथ देंगे।

आयतुल्लाह सय्यद अहमद ख़ातमी ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के ख़िलाफ़ दुश्मन की हालिया साज़िश की ओर इशारा करते हुए कहा कि दुश्मन इस्लामी क्रान्ति को नुक़सान पहुंचाने की कोशिश में था लेकिन जनता की स्वयं प्रेरित रैली से दुश्मन की साज़िश विगत की तरह नाकाम हो गयी।  

 

 

Read 1239 times