Print this page

ईरान के खिलाफ अमरीकी प्रतिबंध से , ट्रम्प की फज़ीहत होगी , तेहरान के इमामे जुमा

Rate this item
(0 votes)
ईरान के खिलाफ अमरीकी प्रतिबंध से , ट्रम्प की फज़ीहत होगी , तेहरान के इमामे जुमा

तेहरान के अस्थायी इमामे जुमा ने ईरान के खिलाफ अमरीका के संभावित प्रतिबंधों के बारे में कहा कि , इन प्रतिबंधों का परिणाम, अमरीका और स्वंय ट्रम्प की फज़ीहत होगी।

याद रहे ट्रम्प ने गत 8 जूलई को ईरान के खिलाफ निराधार आरोप दोहराते हुए, जेसीपीओए से अमरीका के निकलने और आगामी छे महीनों के भीतर ईरान के खिलाफ प्रतिबंध वापस लौटने की घोषणा की थी। 

आयतुल्लाह मुहम्मद अली मुवह्हेदी ने तेहरान में जुमा की नमाज़ के भाषण में इस बात का उल्लेख करते हुए कि अमरीका के नेतृत्व में साम्रज्वादी, इस्लामी क्रांति को नुक़सान पहुंचाने के लिए अपने सभी साधनों को प्रयोग कर रहे हैं, कहा कि दुश्मन, उन्हीं साधनों से जिन्हें वह यमन , फिलिस्तीन और इलाक़े के कुछ अन्य देशों में अपराध के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, तबाह हो जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि अमरीका के लिए केवल उसके हित महत्वपूर्ण हैं और वह किसी भी समझौते का पालन नहीं करता।  

Read 1075 times