Print this page

ज़ायोनी शासन के हवाई अड्डे पर इराकी प्रतिरोध बल का हमला

Rate this item
(0 votes)
ज़ायोनी शासन के हवाई अड्डे पर इराकी प्रतिरोध बल का हमला

इराक के इस्लामी प्रतिरोध ने कहा है कि फिलिस्तीन में ज़ायोनी सरकार के एक हवाई अड्डे को ड्रोन द्वारा निशाना बनाया गया है।

अल-मायादीन की रिपोर्ट के मुताबिक, इराक के इस्लामिक प्रतिरोध ने कहा है कि हमारे मुजाहिदीन ने मंगलवार रात उत्तरी कब्जे वाले फिलिस्तीन में ज़ायोनी सरकार के औफ़दार हवाई अड्डे को ड्रोन से निशाना बनाया है। इराक के इस्लामी प्रतिरोध ने कहा है कि उसने कब्जे वाले फिलिस्तीन में सेपिर नामक कब्जा करने वाले सैनिकों के सैन्य अड्डे को भी निशाना बनाया है।

इराक के इस्लामिक प्रतिरोध ने रविवार को एक बयान में कहा कि ज़ायोनी सरकार के युद्ध मंत्रालय को ड्रोन हमले से निशाना बनाया गया। समूह ने पिछले दिनों अपने अभियानों के दौरान कब्ज़ा करने वाली सेनाओं को चेतावनी दी थी कि यदि गाजा पर आक्रामक हमले जारी रहे, तो वे कब्ज़ा करने वाली सरकार के पदों पर अपने हमले तेज कर देंगे।

 

 

Read 188 times