Print this page

वूशू के मैदान में ईरान का शानदार प्रदर्शन, 50 मेडल जीते

Rate this item
(0 votes)
वूशू के मैदान में ईरान का शानदार प्रदर्शन, 50 मेडल जीते

ईरान के वूशू खिलाड़ियों ने ईरानी कैलेंडर के साल 1402 में जो गत 19 मार्च 2024 को समाप्त हुआ अलग अलग रंगों के 50 मेडल अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबलों में जीते और इस खेल के लिए यह साल बड़ा शानदार रहा।

ईरान के वूशू फ़ेडरेशन के चीफ़ अमीर सिद्दीक़ी ने अपनी फ़ेडरेशन के परफ़ार्मेंस के बारे में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबलों में 50 मूल्यवान मेडल हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का फल रहा। इनमें सबसे महत्वपूर्ण 3 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल और 3 ब्रोन्ज़ मेडल थे। यह मेडल एशियन गेम्ज़ के मुक़ाबलों में मिले।

उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय छात्र वूशू खिलाड़ियों के गेम्ज़ में भी ईरानी वूशू खिलाड़ियों ने अच्छे मेडल जीते।

सिद्दीक़ी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कूराश चैंपियनशिप मुक़ाबलों में भी ईरानी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि एशियन युवा वूशू गेम्ज़ में जो मकाऊ में हुए इसी तरह चीन में कूराश चैंपियनशिप मुक़ाबले में ईरान की टीम का बड़ा शानदार प्रदर्शन रहा।

 

Read 29 times