Print this page

ईरान से तेल ख़रीदना चाहता है उत्तरी कोरिया

Rate this item
(0 votes)

ईरान से तेल ख़रीदना चाहता है उत्तरी कोरिया

ईरान के तेल मंत्री रुस्तम क़ासेमी ने कहा है कि उत्तरी कोरिया तेल आयात के मुद्दे पर तेहरान से बातचीत कर रहा है।

रुस्तम क़ासेमी ने तेहरान में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि दोनों देशों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। तेल मंत्री रुस्तम क़ासेमी ने कहा कि अनेक देशों के साथ हमारा व्यापारिक लेनदेन है और सीरिया सहित अनेक देशों को हम तेल का निर्यात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने लेबनान की सरकार से भी कह दिया है कि लेबनान के समुद्री क्षेत्रों में तेल भंडारों की खोज के अभियान में ईरान सहयोग के लिए तैयार है।

Read 1480 times