Print this page

याह्या सिनवार ने क़ैदियों की रिहाई के बदले रखी तीन मांग

Rate this item
(0 votes)
याह्या सिनवार ने क़ैदियों की रिहाई के बदले रखी तीन मांग

हमास की सैन्य यूनिट के चीफ कमांडर याह्या अल सिनवार ने अवैध राष्ट्र इस्राईल के साथ क़ैदियों की अदला बदली के लिए तीन शर्ते रखी हैं।

हमास लीडरशिप के एक क़रीब सूत्र ने कहा की याहया ने शर्त रखी है की इस्राईल लिखित में बिना किसी शर्त युद्ध रोकने और आज़ाद हुए क़ैदियों को बिना रोक टोक वेस्ट बैंक आने की गारंटी दे। जबकि इस्राईल की हालिया नीतियों से पता लगता है कि वह उम्रकैद की सजा काट रहे लोगों को ग़ज़्ज़ा में रखने या फिलिस्तीन से बाहर भेजने का इच्छुक है।

एक अन्य शर्त यह है कि याह्या सिनवार उस तमाम मैटेरियल की पूरी डिटेल चाहते हैं जो ग़ज़्ज़ा के पुनर्निर्माण के लिए ज़ायोनी सरकार यहाँ भेजना चाहती है।

बता दें कि हमास जल्द ही अपने प्रतिनिधिमंडल को ग़ज़्ज़ा में युद्ध विराम और क़ैदियों की अदला बदली के लिए इस्राईल से वार्ता के लिए मिस्र भेजने का इरादा रखता है।

 

Read 138 times