Print this page

इस्राईल ने की कर्नल वैभव अनिल काले की हत्या, UN ने दिए जाँच के आदेश

Rate this item
(0 votes)
इस्राईल ने की कर्नल वैभव अनिल काले की हत्या, UN ने दिए जाँच के आदेश

ग़ज़्ज़ा के बाद रफह में क़त्ले आम कर रही ज़ायोनी सेना के हमले में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी भारतीय सेना के पूर्व कर्नल वैभव अनिल काले की मौत के बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस हत्याकांड की जांच के आदेश दिए हैं।

संयुक्त राष्ट्र ने कर्नल वैभव अनिल काले की मौत पर शोक व्यक्त किया और भारत से खेद जताया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि भारत ने जो योगदान दिया है हम उसकी सराहना करते हैं। संयुक्त राष्ट्र ने घातक हमले की जांच के लिए एक तथ्य-खोज पैनल की स्थापना की है।

संयुक्त राष्ट्र ने उनकी मौत पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि उसके यहां कार्यरत भारतीय अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल वैभव अनिल काले की दक्षिण ग़ज़्ज़ा के संकटग्रस्त रफह ज़ायोनी सेना के हमले में हुई मौत की जांच के आदेश दिए हैं।

काले की मौत पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पूर्व कर्नल काले की मौत पर सरकार उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है। यूएन में भारतीय स्थायी मिशन उनके शव को भारत वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं।

Read 142 times