Print this page

माली में रक्तपात बंद होना चाहिये

Rate this item
(0 votes)

माली में रक्तपात बंद होना चाहियेईरान के विदेशमंत्री ने अफ्रीक़ी देश माली में रक्तपात बंद किये जाने पर बल दिया है। अली अलबर सालेही ने कहा कि तेहरान सबसे पहले माली की राष्ट्रीय संप्रभुता की सुरक्षा पर बल देता है और उसका मानना है कि संबंधित पक्षों के मध्य वार्ता से माली संकट का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ईरान ने गुट निर्पेक्ष आंदोलन के सदस्य देश के रूप में सुझाव दिया है कि इस आंदोलन की राजनीतिक और नैतिक संभावनों का प्रयोग माली संकट के समाधान के लिए किया जाना चाहिये। ईरान के विदेशमंत्री ने इसी प्रकार ओआईसी के महासचिव अकमलुद्दीन एहसान ओग़लू के साथ भेंट में भी क्षेत्र के परिवर्तनों की ओर संकेत के साथ क्षेत्रीय देशों के विकास पर बल दिया। ईरान के विदेशमंत्री ने इसी तरह अपने मिस्री समकक्ष मोहम्मद कामिल अम्र के साथ भेंट में भी द्वपक्षीय संबंधों और सीरिया तथा माली संकट के बारे में विचारों का आदान प्रदान किया।

Read 1450 times