Print this page

सीरिया संकट के सभी पक्ष सम्मेलन की तैयारी कर रहे हैं,

Rate this item
(0 votes)

सीरिया संकट के सभी पक्ष सम्मेलन की तैयारी कर रहे हैं,सीरिया के मामलों में संयुक्त राष्ट्र संघ और अरब लीग के संयुक्त दूत अख़जर इब्राहीमी ने कहा है कि सीरियाई सरकार तथा विरोधी दल अंतर्राष्ट्रीय शांति सम्मेलन में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं।

इब्राहीमी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जून में स्वीट्ज़रलैंड के शहर जिनेवा में होने वाली शांति सम्मेलन में सभी पक्ष भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जिनेवा2 सम्मेलन महत्वपूर्ण मौक़ा है और हम आशा करते हैं कि सीरियाई भाई तथा क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पक्ष इसे सफल बनाने के लिए सहयोग करेंगे।

कूटनयिक सूत्रों का कहना है कि सीरियाई सरकार ने अपने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी है।

इसी बीच अमरीकी विदेश मंत्री सीरिया संकट के विषय पर चर्जा के लिए बुधवार को जार्डन पहुंच रहे हैं जबकि गुरूवार को इस्तांबूल में सीरिया के विरोधी संगठनों की बैठक होगी जहां वे सम्मेलन के बारे में अपना पक्ष रखेंगे।

इसी बीच सूचना है कि ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग सम्मेलन को विफल बनाने के प्रयासों में व्यस्त हैं। ब्रिटिश संसद में दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि इस बात की आशंका है कि असद सरकार गंभीरता से वार्ता नहीं करेगी।

हालांकि बश्शार असद सरकार आरंभ से ही राजनैतिक वार्ता द्वारा संकट के समाधान पर बल देती रही है और इस संदर्भ में उसने महत्वपूर्ण क़दम भी उठाए थे किंतु ब्रिटेन, अमरीका, फ्रांस, तुर्की, सऊदी अरब, क़तर, जार्डन और इस्राईल ने आतंकवादी संगठनों को हथियारों से लैस करके राजनैतिक समाधान का मार्ग बंद कर दिया था किंतु सीरियाई सेना के हाथों आतंकवादी संगठनों की करारी हार के बाद अब राजनैतिक समाधान पर बल दिया जा रहा है।

Read 1509 times