Print this page

अमेरिकी विदेश मंत्री मध्यपूर्व के दौरे पर, जंग की आग और भड़की

Rate this item
(0 votes)
अमेरिकी विदेश मंत्री मध्यपूर्व के दौरे पर, जंग की आग और भड़की

ग़ज़्ज़ा में पिछले लगभग एक साल से जनसंहार मचा रहे इस्राईल को आर्थिक, सैनिक और राजनैतिक संरक्षण दे रहे अमेरिका के विदेश मंत्री एक बार फिर मध्यपूर्व के दौरे पर है।

ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सेना की ओर से जारी क़त्ले आम अपने 11 वे महीने में है और हर दिन वीभत्स होता जा रहा है अब देखना होगा कि क्या ब्लिंकन की यह यात्रा इसे रोक पाती है या नहीं।

सीज़फायर के नाम पर उनका यह मिडिल ईस्ट का दसवां दौरा है। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “हम मध्य पूर्व में अपने साझेदारों, खासकर मिस्र और कतर के साथ इस बारे में बातचीत जारी रखेंगे कि प्रस्ताव में क्या-क्या शामिल होगा और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि ऐसा प्रस्ताव तैयार किया जाए जिस पर दोना पक्ष राजी हो।

Read 106 times