Print this page

हिज़्बुल्लाह ने हाशिम सफ़ीउद्दीन की शहादत की पुष्टि की

Rate this item
(0 votes)
हिज़्बुल्लाह ने हाशिम सफ़ीउद्दीन की शहादत की पुष्टि की

हिज़्बुल्लाह ने एक आधिकारिक बयान में ज़ायोनी शासन के आपराधिक हमले में हिज़्बुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख सय्यद हाशिम सफ़ीउद्दीन की शहादत की पुष्टि की है।

बता दें कि हिज़्बुल्लाह की ओर से इस खबर की पुष्टि से पहले ही अवैध राष्ट्र की ज़ायोनी सेना ने कहा था कि 4 अक्टूबर को ज़ाहियाह क्षेत्र में हिज़्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया गया था, अब यह पुष्टि की जा सकती है कि लगभग तीन हफ्ते पहले हुए इस हमले में हिज़्बुल्लाह की कार्यकारी परिषद के चीफ हाशिम सफ़ीउद्दीन और हिज़्बुल्लाह के खुफिया विभाग के प्रमुख अली हुसैन के साथ हिज़्बुल्लाह के कई कमांडर मारे गए हैं।

 

 

Read 226 times