Print this page

ब्रिटेन में इस्लामो फोबिया की लहर में तेज़ी

Rate this item
(0 votes)
ब्रिटेन में इस्लामो फोबिया की लहर में तेज़ी

ब्रिटेन में नस्लीय समानता पर अग्रणी थिंक टैंक के प्रमुख ने कहा कि तेज़ी से बढ़ता इस्लामोफोबिया ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर विभाजन का कारण बन रहा है।

ब्रिटेन में नस्लीय समानता पर अग्रणी थिंक टैंक की प्रमुख शबाना बेगम ने कहा कि ब्रिटेन में इस्लामोफोबिया का मूल समाधान प्रदान करने में विफलता अधिक नस्लवादी दंगों का कारण है। उन्होंने आगे कहा कि लेबर और कंजर्वेटिव दोनों पार्टियां ब्रिटिश मुसलमानों के लिए शत्रुतापूर्ण माहौल बनाने की दोषी हैं।

गौरतलब है कि, धार्मिक घृणा के कारण होने वाले लगभग हर पांच अपराधों में से दो मामले मुसलमानों के खिलाफ होते हैं, जो अन्य धार्मिक समुदायों  के मुक़ाबले सबसे अधिक है।

 

 

Read 104 times