Print this page

लेबनान पर इस्राईल के बर्बर हमले, 34 लोगों की मौत, 80 जख्मी

Rate this item
(0 votes)
लेबनान पर इस्राईल के बर्बर हमले, 34 लोगों की मौत, 80 जख्मी

लेबनान पर इस्राईल के ताज़ा बर्बर हमलों में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गयी जबकि 80 से अधिक घायल हो गए हैं।

लेबनानी समाचार एजेंसी एनएनए ने खबर दी है कि ज़ायोनी हमले में पूर्वी लेबनान में 24 लोग मारे गए और 44 अन्य घायल हो गए। हताहतों की सूचना कई इलाकों से मिली है. इस बीच, दक्षिणी लेबनान में 10 लोग मारे गए और 36 अन्य घायल हो गए, जिनमें से ज्यादातर नबतीयह के शहरों और गांवों के रहने वाले थे। एनएनए के मुताबिक अन्य मामले दक्षिण के मरजेयून जिले में दर्ज किया गए हैं।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने हिज़्बुल्लाह के अलग-अलग बयानों के आधार पर बताया कि उसके सदस्यों ने सीमा क्षेत्र में मिसाइलों और रॉकेटों से मक़बूज़ा फिलिस्तीन के किबुत्ज हनीता के साथ-साथ अवीविम और डिशोन में ज़ायोनी सैनिको के कई अड्डों को निशाना बनाया।

Read 111 times