Print this page

पाकिस्तान ग़लती कर रहा है, करारा उत्तर दिया जाएगा

Rate this item
(0 votes)

पाकिस्तान ग़लती कर रहा है, करारा उत्तर दिया जाएगानियंत्रण रेखा पर निरंतर संघर्षविराम के उल्लंघन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए थलसेना के एक शीर्ष कमांडर ने पड़ोसी देश को चेताया कि वह एक गंभीर ग़लती कर रहा है। शीर्ष कमांडर ने कहा कि सही समय पर और अपनी मर्जी की जगह पर उसे पूरी शक्ति के साथ करारा जवाब दिया जाएगा।

भारतीय थलसेना के 25 इंफैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल वीपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान एक गंभीर ग़लती कर रहा है। भारत ने पाकिस्तान के विशेष बलों के कर्मियों और आतंकवादियों से बनी बीएटी को जनवरी में अपने दो सैनिकों की नृशंस हत्या के लिए ज़िम्मेदार ठहराया था।

ज्ञात रहे कि इससे पूर्व एक भारतीय सैनिक की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। पिछले दिनों पुंछ सेक्टर में पांच भारतीय जवानों को मौत के घाट उतार देने के मामले में भारत ने पाकिस्तान की बीएटी को ही ज़िम्मेदार ठहराया है।

Read 1314 times