Print this page

इराक़ में आईएस गिन रहा है अपनी अंतिम सांसें, 27 आतंकवादी ढ़ेर

Rate this item
(0 votes)
इराक़ में आईएस गिन रहा है अपनी अंतिम सांसें, 27 आतंकवादी ढ़ेर

इराकी मीडिया के अनुसार इराक़ी सुरक्षा बलों ने इराक के पश्चिमी क्षेत्र में एक कार्रवाई के दौरान आईएस के 27 आतंकवादियों को नरक भेज दिया है।

अल-नहरैन की रिपोर्ट के अनुसार इराकी सुरक्षा बलों ने अलहदीसा के उत्तर पश्चिम में एक कार्रवाई के दौरान आईएस के 27 आतंकवादियों को मार गिराया है।

सूचना के अनुसार आईएस के खिलाफ होने वाली कार्रवाई में आईएस के 6 वाहनों को नष्ट कर दिया गया जबकि इस कार्रवाई में 27 आतंकवादी मारे गए हैं।

Read 102 times