Print this page

न्यायालय ने मुबारक को भ्रष्टाचार के एक मामले में बरी किया

Rate this item
(0 votes)

न्यायालय ने मुबारक को भ्रष्टाचार के एक मामले में बरी कियामिस्र के न्यायालय ने पूर्व तानाशाह हुस्नी मुबारक को भ्रष्टाचार के एक मामले में बरी कर दिया जो उनके विरुद्ध बाक़ी बचे मामलों में से एक था।

मिस्र के न्यायिक सूत्रों के अनुसार जिसने नाम प्रकट न करने की शर्त पर बताया कि सोमवार को मिस्र के एक न्यायालय ने मोबारक को भ्रष्टाचार के उस मामले में बरी कर दिया जिसमें वह और उनके दो बेटों पर राष्ट्रपति भवनों की मरम्मत के फ़न्ड को ग़बन करने का आरोप था।

Read 1388 times