Print this page

हिज़्बुल्लाह ने अवैध राष्ट्र के अरबों डॉलर के प्रॉजेक्ट को मिट्टी में मिलाया

Rate this item
(0 votes)
हिज़्बुल्लाह ने अवैध राष्ट्र के अरबों डॉलर के प्रॉजेक्ट को मिट्टी में मिलाया

अवैध राष्ट्र इस्राईल के अतिक्रमण के जवाब में हिज़्बुल्लाह लेबनान ने ज़ायोनी शासन को कड़ी चोट देने का सिलसिला तेज़ कर दिया है।

ज़ायोनी शासन के मीडिया ने स्वीकार किया कि हिज़्बुल्लाह के ड्रोन हमलों ने अरबों डॉलर की परियोजना "तोल शामायिम" को मिट्टी में मिला दिया है।

ताल शमायिम", जिसे "यूनिट 547" प्रोजेक्ट भी कहा जाता है, विशाल वायु गुब्बारों का उपयोग करने वाली एक प्रकार की अभिविन्यास और चेतावनी प्रणाली थी, जिसे ज़ायोनी वायु रक्षा परियोजना के मुख्य स्तंभों में से एक माना जाता था।

 इस्राईल के मिसाइल डिफेंस ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएएल) और यूएस मिसाइल डिफेंस एजेंसी (एमडीए) के संयुक्त सहयोग से लॉन्च की गई इस प्रणाली को दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा प्रॉजेक्ट माना जाता था।

Read 139 times