Print this page

रूस और अमरीका के विदेशमंत्रियों की टेलीफोनी वार्ता,

Rate this item
(0 votes)

रूस और अमरीका के विदेशमंत्रियों की टेलीफोनी वार्ता,रूस और अमरीका के विदेशमंत्रियों ने ईरान के परमाणु मामले पर टेलीफोनी वार्ता की है।

रूसी विदेशमंत्रालय से जारी एक बयान में बताया गया है कि रूसी विदेशमंत्री सरगई लावरोव ने रविवार की शाम अपने अमरीकी समकक्ष, जॉन कैरी से टेलीफोनी वार्ता की जिसमें उन्होंने ईरान और गुट पांच धन एक के मध्य हालिया जेनेवा वार्ता के परिणामों पर चर्चा की।

बयान के अनुसार इस वार्ता में ईरान और गुट पांच धन एक के मध्य आगामी वार्ता पर भी विचार विमर्श हुआ जो २० नवम्बर को आयोजित होने वाली है।

अमरीका और रूस के विदेशमंत्रियों ने इसी प्रकार सीरिया संकट की ताज़ा स्थिति पर भी चर्चा की और सीरिया के संदर्भ में जेनेवा २ सम्मेलन के आयोजन के लिए कार्यक्रम और भूमिका पर बात की ।

रूस और अमरीका सीरिया के संदर्भ में जेनेवा २ सम्मेलन के आयोजन और इस देश के संकट के समाधान के लिए एक दूसरे से सहयोग कर रहे हैं।

Read 1165 times