Print this page

मस्जिदों और नमाज़ियों पर हमला करने वालों का किसी भी धर्म से कोई संबंध नहीं।

Rate this item
(0 votes)
मस्जिदों और नमाज़ियों पर हमला करने वालों का किसी भी धर्म से कोई संबंध नहीं।

रमज़ान मुबारक के आगमन पर दारुल उलूम हक़ानिया अकोड़ा खटक में हुआ आत्मघाती हमला प्रांतीय सरकार के लिए एक बड़ा सवालिया निशान है।

रमज़ान मुबारक के आगमन पर दारुल उलूम हक़ानिया अकोड़ा खटक में हुआ आत्मघाती हमला प्रांतीय सरकार के लिए एक बड़ा सवालिया निशान है

शिया उलेमा काउंसिल पाकिस्तान के नेता अल्लामा अशफाक वहिदी ने अकोड़ा खटक में हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि मस्जिदों और नमाज़ियों पर हमला करने वालों का किसी भी धर्म से कोई संबंध नहीं होता।

उन्होंने सरकार से रमज़ान के महीने में मस्जिदों और इमामबाड़ों की सुरक्षा को पूरी तरह सुनिश्चित करने की अपील की।अल्लामा अशफाक वहिदी ने मांग की कि दहशतगर्दों (आतंकवादियों) के खिलाफ पाकिस्तान आर्मी की निगरानी में सभी छोटे और बड़े शहरों में सर्च ऑपरेशन चलाया जाए।

उन्होंने इस आत्मघाती धमाके में शहीद हुए लोगों के लिए मग़फिरत की दुआ की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Read 53 times