ईरान के विदेशमंत्री ने तेहरान द्वारा फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की आकांक्षाओं के समर्थन पर बल दिया है।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के विदेशमंत्री सय्यद अब्बास एराक़ची ने शुक्रवार को इस्लामी कांफ़्रेन्स सहयोग संगठन ओआईसी के विदेशमंत्रियों की आपात बैठक में कहा कि फ़िलिस्तीन में दो सरकारों का विकल्प फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के अधिकारों को पूरा नहीं करेगा। साथ ही विदेशमंत्री ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की सरकार और लोगों द्वारा फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की आकांक्षाओं का समर्थन हमेशा जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा।
ट्रम्प और नेतनयाहू के प्रतिनिधियों के मध्य तनावपूर्ण वार्ता
ज़ायोनी सरकार की सुरक्षा साइट "वाला" ने पिछले हफ़्ते के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और इस्राईली प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू के प्रतिनिधियों के मध्य तनावपूर्ण टेलीफ़ोनी वार्ता की सूचना दी थी।
इस रिपोर्ट के अनुसार हमास के साथ वाशिंग्टन की गुप्त वार्ता को लेकर ज़ायोनी सरकार के प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि Ron Dermer और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आधिकारिक प्रतिनिधि Adam Buehler के बीच तनावपूर्ण टेलीफ़ोनी वार्ता हुई।
ईरान के संबंध में डिप्लोमैसी बेहतरीन मार्ग हैः राष्ट्रसंघ के प्रवक्ता
संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रवक्ता Stephane Dujarric ने शुक्रवार की रात को कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के संबंध में डिप्लोमैसी बेहरीन मार्ग है।
राष्ट्रसंघ के प्रवक्ता का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति के उस एलान के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान को हमने लेटर दिया है।
अमेरिकी सरकार ने एलान किया है कि वह फ़िलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करके कारण कोलंबिया विश्वविद्यालय को दी जाने वाली मदद रोक रही है
अमेरिकी सरकार ने कल एलान किया है कि वह न्यूयार्क में स्थित एक विश्वविद्यालय को दी जा रही लगभग 40 करोड़ डा᳴लर की सहायता रोक रही है।
ज्ञात रहे कि पिछले साल अमेरिकी विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रांगड़ में ग़ज़ा पट्टी के ख़िलाफ़ ज़ायोनी सरकार के अपराधों पर आपत्ति जताई थी और ज़ायोनी सरकार के अपराधों की भर्त्सना की थी।
ग्रोसीः पश्चिम के प्रतिबंध ईरान की परमाणु प्रगति में बाधा नहीं बने हैं
परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी (IAEA) के महानिदेशक राफ़ाएल ग्रोसी ने शुक्रवार की शाम को ईरान के ख़िलाफ़ पश्चिम के प्रतिबंध को विफ़ल बताते हुए कहा कि ये प्रतिबंध ईरान के परमाणु कार्यक्रम की प्रगति में बाधा नहीं बने हैं।
पाकिस्तान सरकार ने अफ़ग़ान नागरिकों को निकालने के लिए अंतिम समय का एलान कर दिया
पाकिस्तान की सरकार ने अपने नवीनतम कार्यक्रम में ग़ैर क़ानूनी विदेशी नागरिकों को वापस लौटाने के बारे में एलान किया है कि जिन अफ़ग़ानी नागरिकों के पास पहचान पत्र का कार्ड है वे भी अगले महीने तक पाकिस्तान छोड़ दें वरना उनके निकालने का काम आरंभ कर दिया जायेगा।
यूरोप की विशेष बैठक समाप्त, यूक्रेन जंग के संबंध में ब्रसल्ज़ का जुआ जारी
यूरोपीय संघ के देशों के नेताओं की आपात बैठक पिछले गुरूवार को ऐसी हालत में समाप्त हो गयी जब यूरोपीय देशों ने यूक्रेन के वित्तीय और सैनिक समर्थन और साथ ही इन देशों ने रूस पर दबावों को अधिक किये जाने पर बल दिया था।
रोचक बात यह है कि यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के नेताओं ने यूक्रेन संकट के समाधान के लिए कोई सुझाव पेश नहीं किया।