Print this page

विश्व क़ुद्स दिवस;मुसलमान राष्ट्रों के बीच एकता का प्रतीक है

Rate this item
(0 votes)
विश्व क़ुद्स दिवस;मुसलमान राष्ट्रों के बीच एकता का प्रतीक है

विश्व क़ुद्स दिवस के मौके पर ईरान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों की सुरक्षा का आह्वान किया है।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों की सुरक्षा का आह्वान किया है।

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि विश्व क़ुद्स दिवस, एकता के प्रकट होने का दिन और मुसलमानों के पहले क़िब्ले की आज़ादी के मार्ग में इस्लामी राष्ट्रों की एकजुटता का दिवस है।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने गुरूवार 21 मई को विश्व क़ुद्स दिवस के उपलक्ष्य में जारी अपने बयान में कहा है कि पवित्र रमज़ान का अन्तिम जुमा, एक महत्वपूर्ण वैश्विक घटना की याद ताज़ा करता है। 

इस बयान के अनुसार फ़िलिस्तीन के अतिग्रहण के आरंभिक काल से ही बैतुल मुक़द्दस, अवैध ज़ायोनी शासन के नियंत्रण में रहा है।इस दौरान अवैध ज़ायोनी शासन ने इस पवित्र नगर का यहूदीकरण करना आरंभ कर दिया जिसके कारण वहां पर मौजूद प्राचीन एतिहासिक इस्लामी धरोहरों के लिए गंभीर ख़तरा पैदा हो गया है।

बयान में बताया गया है कि बैतुल मुक़द्दस के मूल निवासियों को वहां से निकलने पर मजबूर करके वहां पर पलायनकर्ता ज़ायोनियों को बसाया गया है।

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, संसार के सभी स्वतंत्रता प्रेमियों और मुसलमान राष्ट्रों से मांग करता है कि फ़िलिस्तीनियों पर अवैध ज़ायोनी शासन के अत्याचारों को रुकवाने के लिए सभी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं पर दबाव डाला जाए ताकि फ़िलिस्तीनियों की भूमि पर किये गए अवैध क़ब्ज़े को समाप्त कराया जा सके।

Read 41 times