Print this page

ह़ाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफ़ी से पाकिस्तानी उलेमा की मुलाक़ात

Rate this item
(0 votes)
ह़ाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफ़ी से पाकिस्तानी उलेमा की मुलाक़ात

हुज्जतुल इस्लाम अल्लामा शिफ़ा नजफ़ी और मौलाना तसव्वुर हुसैन जो इन दिनों बेल्जियम में मुक़ीम हैं ने मरज ए आलीक़द्र आयतुल्लाहिल उज़मा हाफिज़ बशीर हुसैन नजफ़ी से उनके केंद्रीय कार्यालय नजफ़ अशरफ में मुलाक़ात की।

हुज्जतुल इस्लाम अल्लामा शिफ़ा नजफ़ी और मौलाना तसव्वुर हुसैन जो इन दिनों बेल्जियम में मुक़ीम हैं ने मरज ए आलीक़द्र आयतुल्लाहिल उज़मा हाफिज़ बशीर हुसैन नजफ़ी से उनके केंद्रीय कार्यालय नजफ़ अशरफ में मुलाक़ात की।

इस मुलाक़ात में मरज ए आलीक़द्र ने इमाम हुसैन अ:स की अज़मत बयान करते हुए फ़रमाया कि आख़िरत में जब मोमिनीन को इमाम हुसैन अ:स की ज़ियारत नसीब होगी, तो वे इस ज़ियारत से सैर नहीं होंगे।

उन्होंने यह भी फ़रमाया कि कुछ क़ुरआनी आयात इस हक़ीक़त की तरफ इशारा करती हैं कि आख़िरत में जब तक इमाम हुसैन (अ:स) की ज़ियारत करने वाले मोमिनीन जन्नत में दाख़िल नहीं होंगे, तब तक उनके लिए जन्नत के दरवाज़े नहीं खोले जाएंगे।

दूसरी जानिब, इन उलमा-ए-किराम ने मरज ए आलीक़द्र की सेहत के बारे में दिरयाफ़्त किया और उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ की।मरज ए आलीक़द्र ने इन उलमा-ए-किराम की कोशिशों को सराहा और उनके लिए और ज़्यादा नेकी व खैर की तौफ़ीक़ात में इज़ाफ़े की दुआ की।

Read 35 times