Print this page

सीरिया संकट का समाधान केवल वार्ताः ईरान

Rate this item
(0 votes)

सीरिया संकट का समाधान केवल वार्ताः ईरानविदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है कि जनेवा-टू सम्मेलन में भाग लेने के लिए कोई एसा प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा जो ईरान के मान-सम्मान के अनुरूप हो। मरज़िया अफ़ख़म ने सोमवार को तेहरान में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि ईरान आरंभ से यही कहता आ रहा है कि सीरिया संकट का एकमात्र समाधान वार्ता ही है। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने सीरिया संकट के समाधान हेतु अपनी तत्परता की घोषणा कर दी है किंतु जनेवा-टू सम्मेलन में भाग लेने के लिए वह एसे किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा जो ईरान के मान-सम्मान से मेल न खाता हो। इससे पहले अमरीकी विदेशमंत्री जान कैरी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि सीरिया संकट के समाधान के उद्देश्य से ईरान, अनाधिकारिक रूप से जनेवा-टू सम्मेलने में भाग ले सकता है।

Read 1329 times