Print this page

रांची की जाफरिया मस्जिद में हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन; हज करने की रस्मों पर व्याख्यान

Rate this item
(0 votes)
रांची की जाफरिया मस्जिद में हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन; हज करने की रस्मों पर व्याख्यान

रांची भारत; इस्लामिक टूर्स एंड ट्रैवल्स लखनऊ ने रांची की जाफरिया मस्जिद में हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया और बड़ी संख्या में तीर्थयात्री इस शिविर में शामिल हुए।

रांची भारत की एक रिपोर्ट के अनुसार; इस्लामिक टूर्स एंड ट्रैवल्स लखनऊ ने रांची की जाफरिया मस्जिद में हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया और बड़ी संख्या में तीर्थयात्री इस शिविर में शामिल हुए।

झारखंड सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य और रांची की जाफरिया मस्जिद के इमाम और उपदेशक मौलाना हाजी सैयद तहज़ीबुल हसन रिजवी ने हज की रस्मों पर व्याख्यान दिया, जिन्होंने तीर्थयात्रियों को हज की शुरुआत से लेकर अंत तक की रस्मों के बारे में जानकारी दी।

शिविर में हज के विशेष पांच दिनों के दौरान किए जाने वाले अनुष्ठानों के बारे में भी बताया गया; जैसे काबा की परिक्रमा, सफा से मरवा तक दौड़ना, अराफात, मीना, कुर्बानी और अन्य कार्य। हज पर जा रहे हबीब अहमद को इस्लामिक टूर्स एंड ट्रैवल्स लखनऊ की ओर से मस्जिद जाफरिया में सम्मानित किया गया।

अंत में मौलाना सैयद तहजीबुल-हसन ने देश की तरक्की, खुशहाली, अमन, मोहब्बत और एकता के लिए दुआ की।

इस अवसर पर सैयद नेहाल हुसैन सरियावी, सैयद जावेद हैदर, जसीम रिजवी, इकबाल फातमी, नदीम रिजवी, हाशिम, इकबाल हुसैन, अशरफ रिजवी, हबीब अहमद, अत्ता इमाम रिजवी, सैयद शाहरुख हसन रिजवी, फराज समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Read 6 times