Print this page

अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस्राईल द्वारा मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघनों को रोकने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए

Rate this item
(0 votes)
अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस्राईल द्वारा मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघनों को रोकने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने फ़िलिस्तीन में ज़ायोनी शासन द्वारा किये जा रहे मानवाधिकारों के हनन और अभूतपूर्व हमले की निंदा करते हुए, युद्ध अपराधियों पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालयों में शीघ्र मुक़दमा चलाने और ग़ज़ा पट्टी पर हमलों को रोकने तथा मानवीय सहायता भेजने के लिए वैश्विक स्तर पर तुरंत कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बक़ाई ने मंगलवार की सुबह ज़ायोनी शासन द्वारा जबालिया और ख़ान युनुस में फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों के शिविरों और टेंटों पर किए गए बर्बर हमलों की कड़ी निंदा की जिनमें कई मासूम फ़िलिस्तीनी शहादत हो गयी और दर्जनों घायल हो गये। शहीद होने वालों में कुछ दूधमुंहे बच्चे भी शामिल थे।

 बक़ाई ने अतिग्रहित फ़िलिस्तीन में ज़ायोनी शासन द्वारा किए जा रहे मानवाधिकार और मानवीय कानूनों के व्यापक और अभूतपूर्व उल्लंघनों को "अंतरराष्ट्रीय क़ानून के मूलभूत सिद्धांतों और नियमों पर गंभीर हमला" करार दिया।

 ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह याद दिलाते हुए कि प्रत्येक देश और साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ की एक कानूनी और नैतिक ज़िम्मेदारी है कि वह नरसंहार को रोके और मानवीय कानूनों के नियमों के पालन को सुनिश्चित करे, इस बात पर ज़ोर दिया कि युद्ध अपराध, नरसंहार और मानवता के विरुद्ध अपराधों के कारण ज़ायोनी शासन और उसके अधिकारियों के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) में लंबित मामलों की तेज़ी से सुनवाई की जाए।

 ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने फ़िलिस्तीन के मज़लूम लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय और क्षेत्रीय देशों से ज़ायोनी शासन के आपराधिक हमलों को तुरंत रोकने, ग़ज़ा पट्टी में जल्द से जल्द खाद्य पदार्थों और दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने, इस आपराधिक शासन के अधिकारियों को दंडित करने और अतिग्रहणकारी सैनिकों को पूरी तरह से कब्ज़ा किए गए क्षेत्रों से बाहर निकालने तथा सीरिया, लेबनान और यमन सहित क्षेत्रीय देशों के विरुद्ध ज़ायोनी शासन की दुष्ट गतिविधियों का मुक़ाबला करने के लिए ठोस उपाय किये जाने की मांग की।

 

Read 17 times