Print this page

जोलानी का ट्रंप की तारीफ़ से इज़राइल से बातचीत तक का सफर; CNN का बड़ा खुलासा

Rate this item
(0 votes)
जोलानी का ट्रंप की तारीफ़ से इज़राइल से बातचीत तक का सफर; CNN का बड़ा खुलासा

अमेरिकी टीवी चैनल CNN ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि इज़राइली ग़ासिब और जौलानी हुक्काम के बीच बाको, अज़रबैजान में सीधी बातचीत हुई है।

अमेरिकी टीवी चैनल सी एन एन ने खुलासा किया है कि इज़राइली ग़ासिब हुकूमत और शाम (सीरिया) के खुदसाख्ता हुक्मरान जौलानी के नुमाइंदों के बीच हाल ही में बाको, अज़रबैजान में सीधी बातचीत हुई है।

सी एन एन के अनुसार, एक इसराइली स्रोत ने बताया कि इस बैठक में इज़राइली फौज के ऑपरेशन्स डिपार्टमेंट के प्रमुख ओदेद बासियोक, जोलानी के नुमाइंदे, और तुर्की हुक्काम शामिल थे।

यह भी ज़िक्र किया गया है कि शामी हुक्मरान और आतंकी संगठन तहरीर अलशाम के नेता अल-जोलानी ने पिछले हफ्ते एलान किया था कि इज़राइली हुकूमत के साथ बातचीत चल रही है ताकि देश पर होने वाले हमलों को रोका जा सके।

अब तक शाम की किसी सरकारी ज़रिए ने इज़राइल के साथ सीधे बातचीत की पुष्टि नहीं की है।CNN के सूत्रों ने न तो बातचीत के एजेंडे और न ही मध्यस्थ (third party mediator) के बारे में कोई जानकारी साझा की।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सऊदी अरब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, शामी नेता जौलानी और तुर्की राष्ट्रपति एर्दोआन के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें चर्चा हुई कि अगर सीरिया इज़राइल के साथ संबंध सामान्य करता है, तो उस पर लगी पाबंदियां हटाई जा सकती हैं।

ट्रंप और जोलानी की सऊदी में यह मुलाकात मीडिया की खास तवज्जो का विषय बनी रही, क्योंकि हाल के वर्षों में अमेरिका ने आतंकी नेता अलजोलानी के बारे में सूचना देने पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया था। अब ट्रंप ने यू-टर्न लेते हुए, उसी शख्स का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया और उसकी तारीफ़ की।

 

Read 60 times