Print this page

ईरान से जनेवा-2 में भाग लेने से संबंधित निमंत्रण वापस ले लिया गया

Rate this item
(0 votes)

ईरान से जनेवा-2 में भाग लेने से संबंधित निमंत्रण वापस ले लिया गयासंयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने जनेवा-2 सम्मेलन में भाग लेने के लिए ईरान को दिया गया निमंत्रण वापस ले लिया है।

समाचार एजेंसी इस्ना के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता मार्टिन नेसर्की ने इस संदर्भ में कहा कि बान की मून यह चाहते हैं कि ईरान जनेवा-1 सहमति को क़ुबूल कर ले। ज्ञात रहे जनेवा-1 सम्मेलन 30 जून 2012 में आयोजित हुआ था।

बान की मून के प्रवक्ता ने कहा कि इस बात के मद्देनज़र कि ईरान ने जनेवा-1 सहमति को क़ुबूल न करने का विकल्प चुना है, बान की मून ने आगामी बैठक ईरान की उपस्थिति के बिना करने का फ़ैसला लिया है।

इससे पहले अमरीकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने एक बयान में कहा था कि ईरान की जनेवा-2 में भागीदारी का निमंत्रण निरस्त किया जाए या यह कि ईरान जनेवा-1 सहमति को पूरी तरह क्रियान्वयन का समर्थन करने की घोषणा करे।

ईरान ने कहा है कि वह जनेवा-2 सम्मेलन में भाग लेने के लिए किसी पूर्व शर्त को क़ुबूल नहीं करेगा।

ईरान को जनेवा-1 सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया था। इस संदर्भ में ईरान के उप विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि ईरान जनेवा-1 में उपस्थित नहीं था और न ही उसने इसके घोषणा पत्र के संकलन में कोई रोल अदा किया था इसलिए जनेवा-1 के घोषणापत्र को स्वीकार करने की घोषणा पर बल दिया जाना निरर्थक व अस्वीकार्य है।

Read 1302 times