गाज़ा में इस्राइली सेना की नई बमबारी में 24 और फिलिस्तीनी शहीद हो गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
गाज़ा में इस्राइली सेना की नई बमबारी में 24 और फिलिस्तीनी शहीद हो गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
अस्पतालों में ईंधन खत्म, मदद की गुहार गाज़ा के दो बड़े अस्पतालों ने ईंधन खत्म होने की वजह से दुनिया से मदद की अपील की है।
अशशिफा अस्पताल के निदेशक डॉ. मोहम्मद अबू सलमिया ने कहा,अस्पताल में 100 से ज़्यादा नवजात बच्चे और 350 डायलिसिस मरीज़ खतरे में हैं। ऑक्सीजन, ब्लड बैंक और लैब जल्द ही बंद हो जाएंगे।
यह जगह जल्द ही एक कब्रिस्तान बन सकती है। अलअक्सा अस्पताल और अल-बुरेज शरणार्थी कैंप भी भारी बमबारी से प्रभावित हुए हैं।