Print this page

हज़रत इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम की शहादत के मौके पर पूरे ईरान में ग़म का माहौल

Rate this item
(0 votes)
हज़रत इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम की शहादत के मौके पर पूरे ईरान में ग़म का माहौल

आज 24 अगस्त को इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम की शहादत के दु:खद अवसर पर पूरे ईरान में शोक सभाएं आयोजित की जा रही हैं और जूलूस निकाले जा रहे हैं।

आज रविवार 24 अगस्त को पैग़म्बरे इस्लाम (स.ल.) के पौत्र इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम की शहादत के दुखद अवसर पर पूरे ईरान में शोक सभाएं आयोजित की जा रही हैं। 

दुनिया भर में और ख़ास तौर पर ईरान में शिया मुसलमान अपने आठवें इमाम हज़रत इमाम अली रज़ा (अ.स.) की शहादत की बरसी पर शोक और ग़म मना रहे हैं।उधर ख़ुरासाने रिज़वी प्रांत के गवर्नर ने कहा है कि अब तक 2 लाख 15 तीर्थयात्री और श्रद्धालु पवित्र नगर मशहद पहुंच चुके हैं।

याक़ूब अली नज़री ने कहा कि इस समय पवित्र नगर मशहद में इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के रौज़े पर तीर्थयात्रियों का क्रम जारी है और अधिकतर होटल और अस्थाई विश्राम घर भर चुके हैं। उन्होंने बताया कि होटल और मुसाफ़िर ख़ाने 90 प्रतिशत तक भर चुके हैं।

ख़बरों में बताया गया है कि इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम की शहादत के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 10 हज़ार से अधिक बाहरी ज़ायरीन ज़मीनी रास्ते से पवित्र नगर मशहद पहुंच चुके हैं जबकि सैकड़ों भारतीय श्रद्धालु भी मशहद में मौजूद हैं।

इस मौके पर हौज़ा न्यूज़ की ओर से सभी लोगों की खिदमत में तसलियत पेश करते हैं।

Read 10 times