Print this page

ईरान की समस्त उपलब्धियां प्रतिरोध का परिणमा हैं

Rate this item
(0 votes)

ईरान की समस्त उपलब्धियां प्रतिरोध का परिणमा हैंईरान के इस्लामी संरक्षण बल सिपाहे पासदारान के एक कमांडर ने कहा है कि विश्व की बड़ी शक्तियां दबाव डालकर ईरान को प्रगति से नहीं रोक सकतीं।

ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजी ज़ादे ने कहा कि आज ईरानी राष्ट्र ने जो समस्त सफलताएं व उपलब्धियां अर्जित की हैं वह बड़ी शक्तियों के मुकाबले में इस्लामी संघर्षकर्ताओं के प्रतिरोध का परिणाम है। उन्होंने ईरान और पश्चिमी देशों के मध्य होने वाली वार्ताओं की ओर संकेत करते हुए कहा कि पश्चिमी देशों के पास ईरान के साथ वार्ता करने के अतिरिक्त कोई अन्य मार्ग नहीं बचा था और इसके साथ ही ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध तीन दशकों तक अमेरिका की शत्रुतापूर्ण नीतियों के दृष्टिगत वाशिंग्टन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं रखा जा सकता।

उन्होंने लीबिया जैसे देशों द्वारा अमेरिका को विशिष्टता दिये जाने के बावजूद कहा कि पश्चिमी देश पाकिस्तान, इराक और सीरिया में अशांति के कारण हैं। उन्होंने स्वर्गीय इमाम खुमैनी के मार्ग के अनुसरण को असुरक्षा व अशांति के मुकाबले में ईरान में सफलता व शांति का कारण बताया। ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजी ज़ादे ने कहा है कि कुछ तकनीक में ईरान इतना आगे पहुंच चुका है कि कुछ बड़ी शक्तियां ईरान से सहायता मांग रही हैं।

Read 1227 times