Print this page

दोहा में कई विस्फोटों की आवाज़, हमास के वरिष्ठ सदस्य आतंकवादी हमले का निशाना बने

Rate this item
(0 votes)
दोहा में कई विस्फोटों की आवाज़, हमास के वरिष्ठ सदस्य आतंकवादी हमले का निशाना बने

रॉयटर्स ने क़तर की राजधानी दोहा में कई विस्फोटों की ख़बर दी है।

रॉयटर्स ने रिपोर्ट किया है कि दोहा में 12 से 14 विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी शासन के एक अधिकारी ने इस शासन के चैनल 12 को बताया कि दोहा में हुए विस्फोट हमास आंदोलन के अधिकारियों की हत्या के लिए किये गये थे।

 इज़राइली रेडियो ने दावा किया कि दोहा में हुए हमलों में हमास की वार्ता टीम के एक वरिष्ठ सदस्य को निशाना बनाया गया है। एक्सियोस ने भी घोषणा की कि दोहा के विस्फोट, हमास नेताओं की हत्या के लिए इज़राइल के अभियान का परिणाम थे।

 प्राप्त सूचनाओं के अनुसार मुख्य लक्ष्य फ़िलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के वरिष्ठ सदस्य खलील अल-हय्या थे। क़तर की राजधानी दोहा में हमास के राजनीतिक दफ़्तर से धुएँ के गुबार उठते देखे गए।

 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इज़राइल ने दोहा में हमास के दफ़्तरों पर 10 से अधिक हवाई हमले किए हैं। 

Read 8 times