Print this page

आयतुल्ला सिस्तानी की पत्नी के निधन पर सैयद अम्मार हकीम का शोक संदेश

Rate this item
(0 votes)
आयतुल्ला सिस्तानी की पत्नी के निधन पर सैयद अम्मार हकीम का शोक संदेश

इराकी राष्ट्रीय एकता पार्टी के अध्यक्ष सैयद अम्मार हकीम ने आयतुल्लाहिल उज्मा सैय्यद अली सिस्तानी की पत्नी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संदेश जारी किया है।

इराकी राष्ट्रीय एकता पार्टी के अध्यक्ष हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन सैय्यद अम्मार हकीम ने आयतुल्लाहिल उज्मा सैय्यद अली सिस्तानी की पत्नी के निधन पर गहरा दुःख और खेद व्यक्त किया है।

अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा,हम अल्लाह तआला की तक़दीर और इरादे पर ईमान रखते हुए, मरजए आली कद्र आयतुल्लाहिल उज्मा सैय्यद अली सिस्तानी की सेवा में उनकी पत्नी, एक सम्मानित सैय्यदा और महान महिला, मरहूम आयतुल्लाह सैयद मीरज़ा हसन की पुत्री और आयतुल्लाह शीराज़ी की पोती के निधन पर दिल से शोक और हमदर्दी पेश करते हैं।

उन्होंने आगे कहा,हम खुदावंदे मुतआल से दुआ करते हैं कि वह मरहूमा की आत्मा को अपनी दया की छाया में स्थान दे और आयतुल्लाह सिस्तानी उनके बच्चों और अन्य परिवार वालों को सब्र और धैर्य प्रदान करे।

Read 11 times