Print this page

गज़्ज़ा में युद्धविराम; ईरान का शुक्रिया अदा करते हैं।हमास

Rate this item
(0 votes)
गज़्ज़ा में युद्धविराम; ईरान का शुक्रिया अदा करते हैं।हमास

हमास के वरिष्ठ नेता ने गाज़ा युद्धविराम पर सहमति के बाद ईरान समर्थक देशों का आभार जताया

हमास और इजरायली सरकार के बीच गाज़ा पट्टी में युद्धविराम पर सहमति बनने के बाद हमास ने ईरान सहित सभी समर्थक देशों का आभार जताया है।

हमास के वरिष्ठ वार्ताकार खालिद मिशअल ने कहा कि गाज़ा के लोगों ने "अद्वितीय साहस" का प्रदर्शन किया और संघर्ष विराम के लिए उनकी ओर से पूर्ण प्रयास किए गए।

समझौते के तहत मानवीय सहायता की आपूर्ति राफाह चौकी को पुनः खोलने और कैदियों के आदान-प्रदान पर सहमति बनी है। इसके तहत 1700 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा, जिनमें 250 उम्रकैद कैदी शामिल हैं।

अमेरिका और मध्यस्थ देशों ने युद्ध की समाप्ति की पूर्ण गारंटी दी है। संघर्ष विराम की घोषणा "ऑपरेशन अलअक्सा तूफान" की पहली वर्षगांठ के अवसर पर की गई है।

 

Read 14 times