Print this page

अम्मार हकीम की नूरी मालेकी से भेंट

Rate this item
(0 votes)

अम्मार हकीम की नूरी मालेकी से भेंट

इराक़ की उच्च इस्लामी परिषद के अध्यक्ष ने अलमवातिन पार्टी और क़ानून की सरकार गठबंधन के बीच बातचीत जारी रहने पर बल दिया।

समाचार एजेंसी अर्रायुल आम के अनुसार इराक़ की उच्च इस्लामी परिषद के अध्यक्ष अम्मार हकीम के कार्यालय ने मंगलवार को इराक़ी प्रधान मंत्री नूरी मालेकी और अम्मार हकीम के बीच हुयी मुलाक़ात के बाद एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने इराक़ के भविष्य के लिए संयुक्त दृष्टिकोण की अहमियत तथा राष्ट्रीय गठबंधन की भूमिका को मज़बूत करने पर सहमति जतायी।

इस बयान के अनुसार इस मुलाक़ात में अम्मार हकीम ने देश के संचालन के लिए सक्षम लोगों की भागीदारी तथा सरकार और संसद में एक जैसे विचार रखने वाले दलों की उपस्थिति पर बल दिया।

इस बयान के अनुसार अम्मार हकीम ने अपने नेतृत्व वाली अलमवातिन पार्टी और नूरी मालेकी के नेतृत्व वाले क़ानून की सरकार गठबंधन के बीच बातचीत जारी रहने की इच्छा जतायी ताकि संयुक्त दृष्टिकोण बन सके।

ज्ञात रहे इराक़ में तीस अप्रैल को अट्ठारह प्रांतों में संसदीय चुनाव आयोजित हुए जिसमें साठ प्रतिशत से ज़्यादा जनता ने भाग लिया।

Read 1235 times