Print this page

ज़ैनब कुबरा (स) के जन्म दिवस पर मासूमा क़ुम की दरगाह के 25 हज़ार जाएरीन के बीच केक का वितरण

Rate this item
(0 votes)
ज़ैनब कुबरा (स) के जन्म दिवस पर मासूमा क़ुम की दरगाह के 25 हज़ार जाएरीन के बीच केक का वितरण

हजरत मासूमा (स) की पवित्र दरगाह के सपोर्ट मैनेजर ने बताया कि हजरत ज़ैनब कुबरा (स) के जन्म दिवस के मौके पर ६०० मीटर लंबा केक बनाया गया।

हजरत फातिमा मासूमा (स) की पवित्र दरगाह के सपोर्ट मैनेजर ने कहा कि इस खास दिन की खुशी में २५ हजार केक के पैकेट दरगाह में तैयार किए गए और ज़ायरीन और विभिन्न जनसमूह में बांटे गए।

उन्होंने बताया कि इस केक की लंबाई ६०० मीटर थी और इसे १५० स्वयंसेवकों ने मिलकर बनाया था।

सपोर्ट मैनेजर ने इस पहल के लोक समर्थन की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस योजना का मुख्य आयोजक क़ुम के धर्मी और नेक दिल लोग थे जिन्होंने अपनी नज़ूरात से इस रुहानी कार्यक्रम को संभव बनाया।

उन्होंने आगे कहा कि इस केक का एक हिस्सा ज़ायरीन और दरगाह के सेवकों में बांटा गया, जबकि बाकी हिस्सा मरीजों, अनाथों, सुरक्षा कर्मचारियों और क़ुम के आम लोगों को कुछ इलाकों में भेजा गया ताकि हर कोई हजरत ज़ैनब (स) के जन्मदिन की खुशी में हिस्सा ले सके।

अंत में सपोर्ट मैनेजर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लोगों के बीच एकजुटता, प्यार और इमामों के प्रति श्रद्धा को दर्शाते हैं और पवित्र दरगाह सदैव सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए ज़ायरेन में आध्यात्मिक जोश और ऊर्जा को बढ़ावा देने की कोशिश करता है।

 

Read 8 times