शिया उलमा कौंसिल ऑस्ट्रेलिया के सदर और इमाम-ए-जुमा मेलबर्न, हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना सैय्यद अबुल क़ासिम रिज़वी ने दिल्ली धमाके की सख़्त अल्फ़ाज़ में मज़म्मत करते हुए कहा है कि यह बुज़दिलाना काररवाई मुल्क के अम्न व इस्तिहकाम पर हमला है। उन्होंने मुतास्सिरा ख़ानदानों से हमदर्दी का इज़हार करते हुए कहा कि हिंदुस्तान की तरक़्क़ी और भाईचारे के सफ़र को कोई ताक़त नहीं रोक सकती।
मेलबर्न / शिया उलमा कौंसिल ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष और मेलबर्न के इमाम जुमा हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मौलाना सैय्यद अबुल क़ासिम रिज़वी ने दिल्ली में होने वाले हालिया धमाके की सख़्त अल्फ़ाज़ में पुरज़ोर मज़म्मत की है।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि इस अफ़सोसनाक वाक़ए में क़ीमती जानों का नुक़सान हुआ, जिस पर वह गहरे दुख और अफ़सोस का इज़हार करते हैं। उन्होंने कहा कि हम इस आज़माइश के वक़्त में मरने वालों के अहल-ए-ख़ाना के साथ हैं।
मौलाना रिज़वी ने कहा कि यह बुज़दिलाना काररवाई मुल्क के अम्न व इस्तिहकाम पर हमला है। अम्न के दुश्मन यह बात जान लें कि वह अपने नापाक अजाइम में कभी कामयाब नहीं हो सकते। हिंदुस्तान की तरक़्क़ी, खुशहाली और भाईचारे के इस सफ़र को कोई ताक़त नहीं रोक सकती।
उन्होंने कहा कि जो अनासिर मुल्क की फ़ज़ा को नफ़रत, तशद्दुद और बदअमनी से ज़हर आलूदा करना चाहते हैं, वह दरअस्ल हिंदुस्तान के इत्तेहाद और हमआहंगी पर हमला آور हैं। हालांकि हमारा अज़ीम वतन हमेशा से फ़िर्क़ावाराना हमआहंगी, आपसी मोहब्बत, एहतिराम और रवादारी का मज़हर रहा है, और यही इसकी असल ताक़त और ख़ूबसूरती है।
मौलाना सय्यद अबुल क़ासिम रिज़वी ने आखिर में इस अज़्म का इआदा किया कि “हम सब को मिल कर अम्न, भाईचारे और इंसानियत के पैग़ाम को मजीद मजबूती देनी होगी, ताकि ऐसे गिनौने वाक़े कभी कामयाब न हो सकें।”