Print this page

सीसी को स्वतंत्रता का सम्मान करना चाहिए

Rate this item
(0 votes)

सीसी को स्वतंत्रता का सम्मान करना चाहिएयोरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी ने मिस्र के राष्ट्रपति से इस देश में स्वतंत्रता का सम्मान करने को कहा है। उन्होंने कहा कि योरोपीय संघ को मिस्र में विभिन्न संगठनों के सदस्यों और आम नागरिकों की गिरफ़्तारी पर चिंता है। कैथ्रीय एश्टन ने कहा है कि मिस्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के विषय को लेकर हम चिंतित हैं।

कैथ्रीय एश्टन ने अपने एक संदेश में अब्दुल फ़त्ताह अस्सीसी को मिस्र का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि वे इस देश के सम्मुख मुंह बाए खड़ी समस्याओं का समाधान करने में सफल रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि मिस्र के चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की थी कि देश में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में अब्दुल फ़त्ताह अस्सीसी ने 96 प्रतिशत मत प्राप्त किये हैं जबकि मिस्र के कई राजनैतिक दलों ने राषट्रपति चुनाव का बहिष्कार कर दिया था।

Read 1091 times