Print this page

भारत में वली ए फ़क़ीह के प्रतिनिधि का झारखंड की राजधानी रांची में जोरदार स्वागत

Rate this item
(0 votes)
भारत में वली ए फ़क़ीह के प्रतिनिधि का झारखंड की राजधानी रांची में जोरदार स्वागत

ईरान की इस्लामी क्रांति के रहबर आयतुल्लािल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामेनेई के भारत में प्रतिनिधि हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन डॉक्टर अब्दुल मजीद हकीम इलाही का झारखंड की धरती रांची में जोरदार स्वागत किया गया। यह उनका झारखंड का पहला दौरा है।

ईरान की इस्लामी क्रांति के रहबर आयतुल्लािल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामेनेई के भारत में प्रतिनिधि हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन डॉक्टर अब्दुल मजीद हकीम इलाही का झारखंड की धरती रांची में जोरदार स्वागत किया गया। यह उनका झारखंड का पहला दौरा है।

वह झारखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य और मस्जिद जाफरिया रांची के इमाम और खतीब हज़रत मौलाना सैय्यद तहज़ीबुल हसन रिज़वी के निमंत्रण पर उनकी साहबज़ादी की शादी में शिरकत और निकाह पढ़ाने के लिए रांची पहुंचे हैं।

इस मौके पर हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन डॉक्टर अब्दुल मजीद हकीम इलाही ने कहा कि भारत और ईरान के रिश्ते बहुत पुराने और मजबूत हैं। ईरान के सूफियों ने भारतीय उपमहाद्वीप में आकर मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत की खुशबू फैलाने में अहम भूमिका निभाई है। आज ज़रूरत है कि भारत में एकता और भाईचारे को मजबूत किया जाए।

उनका स्वागत करने वालों में मौलाना सैय्यद तहज़ीबुल हसन रज़वी, मौलाना ज़ियाउल हदी इस्लाही, डॉक्टर यासीन कासमी, मौलाना शरीफ अहसन मज़हरी, मौलाना रज़वानुल्लाह कासमी, मोहम्मद करीम खान, सैय्यद शाहरुख हसन रज़वी, मौलाना दिलशाद खान, मौलाना इमाम हैदर जैद, मौलाना काजिम रिज़ा बनारस, मौलाना इलियास कोलकाता, मौलाना शजर अब्बास गुजरात, मौलाना तहज़ीबुल हसन राम नगर बनारस, मास्टर हैदर, हाशिम अली, हसन अब्बास, कासिम अली, एस.एम. खुरशीद, सैय्यद समर अली, फ़राज़ अहमद, हबीब हैदर, हसन इमाम, सैय्यद अब्बास हसन, अमीर गोपालपुरी समेत अंजुमन जाफरिया और मिल्लत जाफरिया के कई लोग शामिल थे, जिन्होंने वली फकीह के प्रतिनिधि का गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

Read 5 times