Print this page

इज़राइलीयों द्वारा मस्जिद अल अक्सा का अपमान

Rate this item
(0 votes)
इज़राइलीयों द्वारा मस्जिद अल अक्सा का अपमान

182 इज़राईली और सेना के संरक्षण में मस्जिद अल-अक्सा में घुस गए और पवित्र स्थल पर तालमुदी रुसूमात आदा किए।

इज़राईली सेना की निगरानी और सुरक्षा के तहत कट्टरपंथी सियोनियों ने मस्जिद अल-अक्सा का अपमान किया।

विस्तार से कहा जाए तो, 182 सियोनी मस्जिद अल-अक्सा में घुसे और पवित्र स्थल की मर्यादा का उल्लंघन किया। कट्टरपंथियों ने खुलकर तालमुदी अनुष्ठान और इबादतें अदा कीं, जिसे मस्जिद अल-अक्सा की ऐतिहासिक व धार्मिक हैसियत बदलने की खतरनाक साजिश करार दिया जा रहा है।

वहीं फिलिस्तीनी इलाके सिलवान में जबरन बेदखली की कार्रवाइयाँ भी तेज हो गई हैं। दो फिलिस्तीनी परिवारों को घर खाली करने के आदेश जारी किए गए, जबकि अर-रजबी परिवार के घर पर इजरायली बलों ने धावा बोल कर अंतिम नोटिस थमा दिया। इस घर में बच्चों और बुजुर्गों समेत 50 लोग रहते हैं, जो अब आवारागी के कगार पर खड़े हैं।

Read 37 times