Print this page

नजफ़ में इसाइयों का स्वागत

Rate this item
(0 votes)

नजफ़ में इसाइयों का स्वागतइराक़ के नजफ़ प्रांत की प्रांतीय काउंसिल के प्रमुख ने कहा कि यह प्रांत उन इसाइसों को शरण देने के लिए तैयार है जो आईएसआईएल की धमकी के बाद मूसिल नगर से घरबार छोड़कर भागने पर विवश हुए हैं। मोहसिन अत्तमीमी ने कहा है कि मूसिल से भाग कर आने वाले इसाई परिवारों का नजफ़ में स्वागत है।

ज्ञात रहे कि आतंकवादी गुट दाइश या आईएसआईएल ने मूसिल नगर और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले इसाइयों को अल्टीमेटम दिया था कि वे शनिवार तक या तो वे अपना धर्म परिवर्तित करें या धर्मकर देने पर सहमत हो जाएं अन्यथा उनकी हत्या कर दी जाएगी।

इसी के साथ आईएसआईएल ने यह भी कहा है कि मूसिल से जाने वाले इसाइयों को अपना माल अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी और उनके घर भी उसके नियंत्रण में आ जाएंगे।

आईएसआईएल की धमकी के बाद मूसिल के इसाई अपना घरबार छोड़कर सुरक्षित स्थल की तलाश में निकलने पर विवश हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इराक़ के इतिहास में यह पहली बार है कि जब वहां के इसाइयों को धर्म परिवर्तन करने या धर्मकर देने पर विवश किया गया है।

Read 1162 times