Print this page

पाकिस्तान पर अमरीका ने लगाए गंभीर आरोप

Rate this item
(0 votes)
पाकिस्तान पर अमरीका ने लगाए गंभीर आरोप

अमरीका और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव की अटकलों के बीच अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागोन की यह रिपोर्ट मीडिया में चर्चा का बिंदु बनी है कि पाकिस्तान ने भारत और अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध चरमपंथी संगठनों का प्रयोग अब तक जारी रखा है जो पूरे क्षेत्र की स्थिरता के लिए ख़तरनाक है।

पेंटागोन की ओर से अमरीकी कांग्रेस के लिए हर छह महीने पर जारी की जाने वाली रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान इन प्राक्सी फ़ोर्सेज़ या ख़ुफ़िया शक्तियों का प्रयोग अफ़ग़ानिस्तान में अपने घटते हुए प्रभाव के कारण और भारत की बेहतर सैनिक शक्ति के विरुद्ध अपनी रणनीति के रूप में कर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी सीमा के भीतर छिपे तालेबान अब भी अफ़ग़ानिस्तान में हमले कर रहे हैं और यह पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान संबंधों के समस्याएं उत्पन्न कर रहे हैं।

पेंटागोन की ओर से छह महीने पर जारी होने वाली रिपोर्ट में पहले भी पाकिस्तान पर इस प्रकार के आरोप लगाए गए थे किंतु इस रिपोर्ट में पहली बार कहा गया है कि पाकिस्तान चरमपंथियों को भारत की बेहतर सेना के विरुद्ध रणनीति के रूप में प्रयोग कर रहा है।

अभी पाकिस्तान की ओर से इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है किंतु इस प्रकार के आरोपों पर पाकिस्तान यही कहता रहा है कि वह स्वयं आतंकवाद की भेंट चढ़ा है।

 

Read 1273 times